डलहौज़ी हलचल (चुवाडी) भूषण गुरंग : उपमंडल भटियात की तारागढ़ पंचायत के तहत आते कालाफ़ाट गाँव में ग्राम स्वराज मंच के द्वारा वन विभाग के सहयोग से एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान अचल स्वराज योजना की प्रमुख सुनीता देवी और कंचन देवी के अगुवाई मे लगभग 240 पौधे रोपे गए । इस दौरान क्षेत्र में हरड़ आमला,जामुन,शीशम,भेड़ा, शहतूत,बेलपत्री,औऱ कचनार के पौधे लगाये गए है।
एकल अभियान के प्रभारी कंचन और सुनीता ने बताया कि अभी तक उनकी टीम के द्वारा लगभग 800 पौधे रोपे जा चुके हैं औऱ ये अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। जिसमे तारागढ़ के आसपास के जगलो में पौधा रोपण किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिये । ताकि आने वाले समय मे पहाड़ो में लैंड स्लाइड होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा की वन है तो जीवन है । इस से हमे शुद्ध जलवायु के साथ साथ कई अन्य फायदे भी मिलते हैं।