skip to content

चुवाड़ी : बकलोह में बलिदान दिवस पर याद किये शहीद मेज़र दुर्गा मल्ल और कैप्टन दल बहादुर थापा

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
विडियो : सोर्स

डलहौज़ी हलचल (चुवाडी) भूषण गुरंग  :  गोरखा सभा के तत्वाधान में बकलोह निवासीयो ने आजाद हिन्द फौज के शहीद मेज़र दुर्गा मल्ल और कैप्टन दल बहादुर थापा सहित स्थानीय सैनिक बलिदानी विभूतियों की याद मे शहीदी दिवस का आयोजन किया । इस दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उल्लेखनीय है कि आजादी की लड़ाई लड़ने के कारण अंग्रेजी सरकार ने आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को 25  अगस्त 1944 और कैप्टन दल बहादुर थापा 03 मई 1945 के दिन लाल किले पर फांसी पर चढ़ा दिया था । इन वीर बलिदानियों की याद में हर साल 25 अगस्त को पुरे देश में गोरखा समुदाय द्वारा इस दिन को बलिदान दिवस के नाम से मनाया जाता है।

गोरखा सभा के सभा पति विजय गुरूंग की  अगुवाई में समस्त गोरखा सभा सदस्यों और वीर  नारियों ने इन वीर सपूतों के चित्र के आगे श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि  दी  । इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद गोपाल एंड थापा के द्वारा देश भक्ति के गीत गाए गए। वहीँ भारत के  वीर सपूत अमर रहे के नारों के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर  क्षेत्र की समस्त वीर  नारियों औऱ गोरखा समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़  कर  भाग लिया ।