skip to content

हमीरपुर : ससुरालियों ने महिला के बाल काटे, गांव में मुंह कालाकर घुमाया,लोग बनाते रहे वीडियो

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने की इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया है। यहां पर एक महिला के साथ ससुरालियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। यहां पर महिला के उसके ससुराल वालों ने न सिर्फ बाल काट दिया बल्कि उसका मुंह काला कर उसे सरेराह घुमाया। हैरानी की  बात यह है कि जब महिला का मुंह काला किया गया और उसे गांव में घुमाया गया था, तो किसी भी ग्रामीण ने उसे बचाने का कोई प्रयास तक नहीं किया बल्कि उसका विडियो बनाते रहे । पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। घटना की पुष्टि एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला हमीरपुर जिले के भोरंज के एक गांव का है। इस मामले का एक तीन मिनट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला का मुंह काला करने के बाद उसे घुमाया जा रहा है और आसपास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं और हंस रहे हैं।

हमीरपुर पुलिस की एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि उन्हें इस  पूरे मामले से अवगत करवाया गया है और  इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा  कि महिला के बाल काटे गए और उसे पीटा गया था। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी ।

मनोह गांव की यह महिला कुछ महीने पहले घर से चली गई थी। माना जा रहा था की महिला एक पुरुष के साथ भागी थी। इस दौरान जब वह लौटी तो सुसरालियों ने उसके बाल काट दिए और उसके साथ मारपीट की । साथ ही उसका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया।