skip to content
डलहौज़ी हलचल (कांगड़ा) : जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है जबकि हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । ये हादसा उस समय पेश आया जब चंडीगढ़ नंबर की एक कार 100 फीट नीचे जा गिरी
नगरोटा बगवां के अंतर्गत पुलिस चौकी धीरा के तहत क्यारबां सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से 100 फुट नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा आज रविवार दोपहर एक बजे के करीब पेश आया है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय क्रैशर पर काम कर रहे लोगों ने युवकों को कार से बाहर निकाला और धीरा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं, घायल को इलाज के लिए टांडा अस्पताल रेफर किया गया है । बताया जा रहा है कि घायल युवक ठाकुरद्वारा जबकि मृतकों में एक मारंडा और एक युवक डरोह का है । पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।