डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : कुल्लू जिला की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने 1.980 किलोग्राम अफ़ीम के साथ एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने बांधार केंची में नाकाबंदी के दौरान राजू नेगी (60 वर्ष) स्व माइला नेगी निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी से 1.980 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की है।
इस संदर्भ में आरोपी राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगामी जांच जारी है।