Lahaul Spiti News : डलहौज़ी हलचल (Lahaul Spiti) : जिला लाहौल स्पीति में आज सुबह से खराब मौसम व बाद दोपहर से समूचे घाटी में बर्फबारी के क्रम रुक रुककर जारी है। उदयपुर उपमंडल में भारी बर्फबारी हो रही है तिन्दी व उदयपुर में करीब एक फुट जबकि त्रिलोकनाथ व कुकुमसेरी में 10 इंच ताजा बर्फबारी हुई है।
पिछले दो दिनों से जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में हो रही भारी हिमपात को देखते हुए उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला लाहौल स्पीति में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी को अशांका को देखते हुए उपमंडल केलंग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिस्कने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी 2024 को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में अभी तक एक से दो फुट तक बर्फ पड चुकी है तथा बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें।
उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के सम्बन्धित विभागों को दिशानिर्देश जारी किये है। साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क बहाल कर दी हैं।