शिमला के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में सभी शव बरामद,11वें दिन पूरा हुआ  सर्च अभियान

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (शिमला) : शिमला के समरहिल में स्थित शिव बावड़ी मंदिर हादसे में लापता सभी लोगों के शव मिल गए हैं। गुरुवार को नीरज ठाकुर के बाद पवन शर्मा और उनकी चार साल की नन्हीं पोती का शव भी मलबे से निकाला लिया गया । इस तरह, ग्यारवें दिन सर्च अभियान समाप्त हुआ। तीनों शवों को IGMC में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है।

शिव मंदिर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। इससे पवन शर्मा का पूरा परिवार खत्म हो गया। 14 अगस्त की सुबह, सावन के आखिरी सोमवार को पवन शर्मा अपनी पत्नी, बेटे-बहू और तीन पोते-पोती के साथ मंदिर में आए। मंदिर में हुए लैंडस्लाइड ने इनका पूरा परिवार समाप्त कर दिया है । 18 अगस्त तक पांच शव मिल चुके थे। लेकिन आज सबसे आखिर में पवन शर्मा और उनकी पोती का शव बरामद हुआ।

नीरज ठाकुर अपनी माँ, पत्नी और बेटी को पीछे छोड़ गए

वहीं आज समरहिल निवासी नीरज ठाकुर का शव भी मिल गया। वे अपनी मां शांति देवी, पत्नी समा ठाकुर और बेटी सान्या को अपने पीछे छोड़ गए है। परिजन अपने घर के चिराग को खो कर स्तब्ध है और उनका रो रो कर बुरा हाल है। बेटी अपने पिता के बारे लगातार पूछ रही है।

शिमला के शिव बावड़ी मंदिर मंदिर में 14 अगस्त को हुआ था लैंडस्लाइड

उलेखनीय है कि 14 अगस्त सावन का अंतिम सोमवार था इस कारण  मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी। सुबह साढ़े सात बजे के करीब मंदिर पर भारी भूस्खलन हुआ। कई पेड़, पत्थर और मिट्टी मंदिर पर आ गिरे । तीन लोगों को तो उसी समय मलबे से निकाल लिया गया मगर 20 लोग मलबे में दब गए जिससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई ।

इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। SDRF और स्थानीय पुलिस जवानों ने इसकी बचाव अभियान की शुरुआत की। भारतीय सेना, ITBT, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने 9 दिन तक लापता लोगों को खोजने में मदद की और दूसरे दिन NDRF के जवान भी रेस्क्यू में जुट गए।

बीते कल और परसो हुई भारी बारिश के कारण बचाव कार्य को बीच में स्थगित करना पड़ा। आज सुबह शेष तीनों शवों की तलाश में एक बार फिर अभियान  शुरू किया गया, जिसमें बड़ी कामयाबी मिली।

सभी के शव हुए बरामद: वीरेंद्र ठाकुर

समरहिल वार्ड के पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज तीनों लापता शव भी मिल गए हैं। लापता रिपोर्ट के अनुसार केवल 20 लोग लापता थे। उन सबके शव मिले हैं।

मृतकों में शामिल हैं:

  • संतोष (58) पत्नी पवन,
  • अमन (34) पुत्र पवन,
  • शेयशा (4) पुत्री अमन,
  • सुयशा (2) पुत्री अमन,
  • किरण (55) पत्नी प्रदीप,
  • संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह,
  • अमित ठाकुर (48),
  • हरीश कुमार (43),
  • अर्चना (32) पत्नी अमन,
  • मानसी (40) पत्नी हरीश,
  • रेखा (56) पत्नी पी एल शर्मा
  • राजेश सुमन (50)
  • प्रोफेसर पीएल शर्मा
  • शंकर नेगी ,
  • विशाल नेगी
  • ईश शर्मा ,
  • नीरज ठाकुर (39) निवासी ऐंदडी समरहिल ,
  • समायरा (4)
  • पवन कुमार निवासी समर हिल
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।