skip to content

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश किये जारी

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (शिमला) : हिमाचल सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिन अधिकारिओं के तबादले किये गये हैं ये पुलिस अधिकारी एचपीएस रैंक के हैं। डीएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला वरुण पटियाल को डीएसपी सिटी शिमला भेजा गया है तथा तजिंदर कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह में तैनाती मिली है।

वहीँ नियुक्ति का इंतजार कर रहे भरत भूषण को एसडीपीओ सुंदरनगर और निशा सिंह को डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला लगाया है। एसडीपीओ आनी चंद्र शेखर को डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला और एसडीपीओ सुंदरनगर दिनेश कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह भेजा  गया है।

एएसपी आईआरबी बस्सी नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर , एएसपी सिरमौर सोम दत्त को एएसपी आईआरबी बस्सी, डीएसपी पीटीसी डरोह अमित ठाकुर को डीएसपी लीव रिजर्व शिमला, एसडीपीओ कांगड़ा मदन लाल धीमान को डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ और डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ अंकित शर्मा को एसडीपीओ कांगड़ा भेजा गया है।