skip to content

नगर परिषद डलहौज़ी ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली स्वच्छता रैली

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : बुधवार को डलहौज़ी नगर परिषद ने लोगों में स्वच्छता का  अलख जगाने हेतु कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय परिसर से एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली ।

रैली में डलहौज़ी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों और बच्चों को कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इसके पश्चात  ये रैली नगर परिषद कार्यालय परिसर से शुरू होकर डलहौज़ी के सुभाष चौक पर जाकर संम्पन हुई। इस बीच बच्चों ने विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर नगर परिषद डलहौज़ी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने कहा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता लीग मनाया जा रहा है। इसके अंतरगत आज नगर परिषद कार्यालय से एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई और स्वच्छता की शपथ भी ली गई । उन्होंने कहा की स्कूल के बच्चों को इस लीग में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है ताकि इनकी आवाज उन लोगों तक पहुंचे जहाँ पर अभी तक हम नहीं पहुँच पाए है। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास जारी है और निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस दौरान सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षत भी किया जायेगा और उनकी चिकित्सकीय जांच भी करवाई जाएगी ।

राखी कौशल ने स्थानीय ठेकेदारों से अपील की है की मक डंपिग साईट पर मिट्टी के साथ बोरियों को न फेंके बल्कि उन्हें नगर परिषद के कर्मचारियों को दें । उन्होंने कहा की भविष्य में अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी किया जायेगा । वहीँ उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग घरों में ही सूखा और गीला कूडा अलग कर लें और इसे अलग अलग नगर परिषद के सफाई कर्मियों को दें ।