डलहौज़ी हलचल (किन्नौर) : किन्नौर व स्पीति क्षेत्र के सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग की टीम ने रिकांगपिओ में जीएसटी कर की चोरी करने पर दिल्ली के दो व्यक्तियों से 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना वसूला है।
अब तक किन्नौर में जीएसटी कर से वसूला गया ये सबसे अधिक जुर्माना है।उनका कहना था कि टीम ने एक कार की जाँच की , जिसमें दो दिल्लीवासी सवार थे और उनके पास एक काले रंग का बैग था। उन्हें पूछताछ करने और उनके बैग की जांच करने पर सोने के आभूषण मिले, जिन्हें वह रिकांगपिओ में बेचने के लिए आये थे ।उनका कहा कि उनकी टीम ने उनसे आभूषणों का बिल सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज देने को कहा था, लेकिन वे इसमें असमर्थ रहे। टीम ने उन्हें बताया कि यह जीएसटी कानून का उल्लंघन है, इसलिए उन्हें इसके अंतर्गत जुर्माना देना होगा।
बैग में मौजूद आभूषणों की वस्तु सूची बनाकर मूल्यांकन किया गया, तो पता चला कि 22 कैरेट का लगभग 2035 ग्राम सोना है, जिसका वास्तविक मूल्य 1 करोड़ 17 लाख 1 हजार 250 रुपये है। उन्हें मौके पर ही 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना लगाया गया ।उन्होंने इस जुर्माने को मौके पर ही भर दिया। जीएसटी कर से संबंधित यह सबसे अधिक जुर्माना हैं जोकि जिला किन्नौर में सड़क जांच के दौरान वसूला गया है।
सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी कल्पा पालू राम, सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी किन्नौर राहुल ठाकुर, देव कुमार और मोहन गोपाल इस अवसर पर उपस्थित थे।