डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : पर्यटन नगरी मनाली के निकट रांगड़ी में अचानक दोपहर के समय लकड़ी के खोखों में आग लग गई। वहीं लकड़ी के खोखों में लगी आग में लगभग 28 लाख रुपये की संपत्ति जल गई है । पचास लाख रुपये की संपत्ति भी जलने से बचा लिया गया है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
मनाली पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय रांगड़ी में कचरा प्लांट के निकट लकड़ी के खोखों में आग लग गई। यह आग अचानक तेजी से भड़क गई और नौ लकड़ी के खोखे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र मनाली को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
वहीं, आग में 9 लकड़ी के खोखे और उनमें रखा हुआ सामान पूरी तरह से जल गया । नेपाली मूल के परिवार इन लकड़ी के खोखो में निवास किया करते थे । जो यहां पर मेहनत करके अपनी जीविका चलाते थे। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिवारों का सारा सामान आग में जल गया है। इसके अलावा, साथ लगी संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। मनाली पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों के बयान दर्ज किए हैं और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।