डलहौज़ी हलचल (Chamba) : इस बार जिला चंबा (Chamba) की श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यात्रा देरी से शुरू हुई है। बाबजूद इसके हजारों की संख्या में भोलेनाथ को मानने वाले अनुयाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पवित्र पर्वी में स्नान करने पहुंच रहे है।
आपको बता दे एक दिन पहले ही समूचे चंबा (Chamba) जिले में मौसम खराब रहा। इस बीच मणिमहेश कैलाश मानसरोवर जिसकी की ऊंचाई जोकि 14,500 फिट है वहां दिन के समय में ही बर्फबारी शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) से सटी जम्मू कश्मीर के जिला डोडा, किश्तवाड़,से हजारों श्रद्धालु इसी कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपने साथ लाई गई। श्रद्धालु पवित्र छड़ी को मणिमहेश स्थित डल झील में स्नान करवाकर और इस डल झील की प्रक्रिमा कर अपने आपको धन्य करते है।
मणिमहेश कैलाश में हुई ताजा बर्फबारी से आए हुए श्रद्धालुओं के दिलों में खौफ पैदा करके रख दिया है। हालंकि जिला चंबा (Chamba) प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध के चलते किसी भी भगत्वत्सल को कोई भी कठिनाई नहीं हुई पर मणिमहेश कैलाश पर्वत और इसके इर्दगिर्द चारों तरफ अन्य पहाड़ियों पर गिरी ताजा बर्फबारी से मौसम एक दम से ठंडा हो गया।
आपको बता दे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्नान कर अपने घरों को वापिस लौटते हैं।