डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : डिग्री कॉलेज चंबा के छात्रों ने निगम की बस नहीं चलने पर अपना गहरा रोष व्यक्त किया है। इन कॉलेज के छात्रों ने बस अड्डे के समीप निगम की बस के आगे खड़े होकर अपनी मांग रखी और जमकर नारे बाजी भी की। नारे लगा रहे डिग्री कॉलेज चंबा के इन छात्रों का इस बात को लेकर रोष है कि उनके कोलहड़ी रोड पर निगम की दो बसें चला करती थी पर वर्तमान में एक बस को बंद कर दिया गया है। भड़के कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि एक बस को बंद करने के बाद अब ऐसे हालात पैदा हो चुके है की बस में सवारियों के बैठने की जितनी जगह अक्सर होती है उससे कहीं ज्यादा लोगों को ठूस ठूस कर बस में बिठाया जाता है और इस बीस कई लोग तो बस की खिड़की से लटक कर सफर करने को मजबूर हो चुके है।
इन लोगों ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली बस में वैसे भी 60 से 70 बच्चे तो कॉलेज के ही हो जाते है और उस पर अन्य सवारियां सो अलग। ऐसे में बस में जबरन ठूसी जा रही सवारियां किसी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं। इन लोगों की मांग है कि जिस तरह से पहले इस रूट पर दो बसें चला करती थी वैसे ही शाम को दो बसें चलाई जाए।