रूस के पर्यटक ने मनाली के होम स्टे में फंदा लगाकर दे दी जान

रूस के पर्यटक ने मनाली के होम स्टे में फंदा लगाकर दे दी जान

रूस के पर्यटक ने मनाली के होम स्टे में फंदा लगाकर दे दी जान

डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) :  पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख के एक होम स्टे में रह रहे विदेशी पर्यटक ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मूल रूप से रूस का रहने वाला पर्यटक 31 जनवरी को अपनी महिला मित्र के साथ मनाली पहुंचा था। दोनों जगतसुख में एक निजी काटेज में रह रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। रूसी दूतावास को अवगत करा दिया है।

न्यकिता क्रायलोव शुक्रवार को अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। उसकी दोस्त नामली अलीसा 26 दिसंबर को भारत आई थीं। वह न्यकिता से मिलने के लिए गोवा पहुंची थीं। न्यकिता पहले ही भारत आ गया था। 31 जनवरी को दोनों गोवा से मनाली आए थे। पुलिस को दिए बयान में नामली अलीसा ने बताया है कि न्यकिता दो-तीन दिन से मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था और बहुत धूम्रपान कर रहा था । कुछ दवाएं भी ले रहा था। उसके साथ झगड़ा भी किया । इस वजह से नौ फरवरी को सुबह वह काटेज छोड़कर मनाली के एक होटल में चली गई थीं।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह न्यकिता को देखने के लिए जगतसुख स्थित काटेज गई। इसकी चाबी उसने काटेज कर्मी सूरज से ली। दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन यह अंदर से बंद था। खिड़की से अंदर झांका तो न्यकिता फंदे पर लटका था ।

उन्होंने काटेज संचालक अभिषेक शर्मा को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। वह बार्डरलाइन डिसआर्डर आफ पर्सनेलिटी नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित था।

डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है।