
हालाँकि स्थानीय लोगों ने घटना का पता लगते ही अपने स्तर पर आग को बुझाने के भरसक प्रयास किये लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आगजनी की इस घटना में घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया , वहीँ मकान की निचली सतह पर गौ शाला थी जो कि जल कर राख हो गई है। घटना में गौशाला में बंधे मवेशियों में एक गाय का बच्चा जल कर मर गया है वहीँ इस घटना में एक कुता भी जल कर मर गया है । शेष मवेशियों में दो बैल भी व भैंस भी झुलसे हैं।
इस हादसे में करनैल कि पत्नी गोहडी देवी उम्र 66 साल के हाथ थोड़ा झुलस गए हैं जिस को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल डलहौजी लाया गया है। इस आगजनी में करनैल सिंह का लाखों का नुक्सान हुआ है ।
मौके पर पटवारी व पंचायत सचिव भी हाज़िर थे व ग्राम पंचायत प्रधान मेल भी मौजूद थे।
उधर उपमंडल डलहौज़ी के बलेरा गाँव के तहत आते जंगलों में भीषण आग लग गई । आग लगने से लाखों रुपए की वन सम्पदा जल कर राख हो गई है।