16 और 17 जून को चंबा प्रवास पर होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
16 और 17 जून को चंबा प्रवास पर होंगे मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर
Wed, 15 Jun 2022

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 और 17 जून को चंबा प्रवास पर होंगे । उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 16 जून (वीरवार) को दोपहर चंबा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम और विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे । इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुलिस मैदान बारगाह में चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे ।
मुख्यमंत्री इस दौरान चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जा रही रैली ऑफ चंबा को हरी झंडी दिखाकर मोटर –बाइक रेसिंग रैली का शुभारंभ करेंगे । मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव चंबा सर्किट हाउस में रहेगा ।
17 जून को मुख्यमंत्री चंबा से बनीखेत रवाना होंगे । लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बनीखेत में ठहराव के पश्चात मुख्यमंत्री धर्मशाला रवाना होंगे ।