रविवार को डलहौजी हिलटॉप स्कूल ने मनाया अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस
रविवार को डलहौजी हिलटॉप स्कूल ने मनाया अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस
Tue, 3 May 2022

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौज़ी हिलटॉप स्कूल डलहौजी के परिसर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी गई | स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे हिपहॉप, जापानी नृत्य, वैस्टर्न, लद्दाखी ,पंजाबी गिददा और कथक आदि की प्रस्तुतियां पारम्परिक तरीके से देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
पालमो तथा अन्य लदठाखी छात्राओं ने पारंपरिक लद॒दाखी नृत्य कर सबका मन मोह लिया। हिलटॉप के अंतरराष्ट्रीय छात्रों जैसे अमेरिकन छात्र, जिन्होंने पंजाबी गिद्दा सीखकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा अपनी प्रतिभा को दिखाया।
तदोपरांत विद्यालय अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के विषय में अपने विचार छात्रों व अध्यापकों के साथ सांझा किए तथा यह दिवस क्यों मनाया जाता है इसके विषय में बताया। इस प्रकार संपूर्ण समारोह अच्छी तरह से सम्पन्न हुआ।