
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। हर बार जागरण में बढ़िया से बढ़िया माता के भजनों के लिए म्यूजिकल ग्रुप बाहर से बुलाते हैं । इस बार भी सुरेंद्र कपूर म्यूजिकल ग्रुप सिन्यूता से यह पार्टी मंगवाई गई । सुरेंद्र कपूर ने सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं द्वारा काफी वाहवाही लूटी। शिव शंकर राधा कृष्ण वैष्णो माता आदि की झलकियां निकाल कर श्रद्धालुओं का मोह मोह लिया । सरस्वती कला संगम के अध्यक्ष ने बताया की 18 19 और 20 तक यह कार्यक्रम चलेगा । उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है की जो ज्योत ज्वाला जी से लाई गई है उसे तलेरू नामक स्थान पर प्रवाहा किया जाएगा। इसलिए 20 तारीख को लक्ष्मी नारायण मंदिर डलहौजी से सारी संगत द्वारा माता की ज्योत को लेकर चलेंगे । उन्होंने श्रधालुओं से आह्वान किया कि वे सभी तलेरू में पहुंचने की कृपा करें । डलहौजी से तलेरू तक जाने के लिए वाहनों का भी प्रबंध कर दिया गया है व माता का भंडारा भी लगाया जाएगा।