डलहौज़ी हलचल (दिल्ली) जीएल महाजन : राज्य सभा सांसद प्रोफ़ेसर डॉक्टर सिंकंदर कुमार ने सांसद निधि योजना के अन्तर्गत अनेक विकास योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की हैं। उन्होंने शहीद राम सिंह पठानिया स्मारक समिति नूरपुर जिला काँगड़ा में सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है । वहीँ उन्होंने ठियोग विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कियारटू के गाँव टाटल के सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपये , नादौन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कांगू के गाँव मलाग में शनि मन्दिर के नज़दीक बाउंड्री वाल लगाने के लिए पांच लाख ,नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत चरोग के नेरली ब्राह्मणां (राजपूत बास) , नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत चरोग के नेरली ब्राह्मणां (ब्राह्मण बास), सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत चरोग के गाँव नेरी चनाला ,सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत चरोग के गाँव बल्ह तथा ग्राम पंचायत चरोग के अन्य विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपये के विकास कार्यों के कार्यनबन के लिए धन राशि स्वीकृत की है । राज्य सभा सांसद प्रोफ़ेसर डॉक्टर सिंकंदर कुमार ने सांसद निधि योजना के अन्तर्गत कामधेनु कृषक प्रशिक्षण भवन नम्होल जिला बिलासपुर के लिए पांच लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर निहाल बिलासपुर में शिशु बाटिका के निर्माण के लिए पन्द्र्ह लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर रायपुर सहोता जिला ऊना के लिए तीन लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर ठियोग के लिए दो लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर कमला नगर जिला शिमला के लिए एक लाख रुपये , सरस्वती विद्या मन्दिर कोटखाई जिला शिमला के लिए एक लाख रुपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर नेरबा जिला शिमला के लिए दो लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर चौपाल जिला शिमला के लिए दो लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर मड़वाग चौपाल के लिए दो लाख रूपये ,सरस्वती विद्या मन्दिर निथार निरमण्ड जिला कुल्लू के लिए दो लाख रूपये , की धनराशि स्वीकृत की है।