नैंसी शर्मा और वंदना राणा की शानदार बल्लेबाजी की बदोलत एचपीसीए ब्लू ने एचपीसीए रेड को हराया
नैंसी शर्मा और वंदना राणा की शानदार बल्लेबाजी की बदोलत एचपीसीए ब्लू ने एचपीसीए रेड को हराया
Fri, 17 Jun 2022

डलहौज़ी हलचल (ऊना) : ऊना में चल रही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन वोमेन सीनियर एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी के मैच में चंबा जिला की हरफनमौला खिलाड़ी नैंसी शर्मा और वंदना राणा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एचपीसीए ब्लू ने एचपीसीए रेड को 102 रनों से हर दिया ।
पहले बल्लेवाजी करने उतरी एचपीसीए ब्लू की टीम ने वंदना राणा के नाबाद 124 रन और नैंसी शर्मा के 88 गेंदों में 85 रन की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 326 रनों का बड़ा लक्ष्य एचपीसीए रेड की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचपीसीए रेड की टीम 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 224 रन ही बना पाई । इस प्रकार एचपीसीए ब्लू की टीम ने यह मैच 102 रनों से जीत लिया।