
उपमंडल तीसा के अधीन आने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी , डॉ जगमोहन सिंह स्वास्थ्य केंद्र चिनवास , डॉ- गुलशन स्वास्थ्य केंद्र बैरागढ़, डॉ मनीषा स्वास्थ्य केंद्र चरडा, व अन्य प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य केंद्र तरेला, भोडास, सनवाल, शलेला बाड़ी, बिहाली, थली बिहाली लोह टिकरी ,चांजू देहरा ,डांडनाला, सपोरट स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों द्वारा पंचायत स्तर पर योग-प्राणायाम व अलग-अलग बीमारियों के लिए विशेष प्रकार के योग व प्राणायाम की बारीक जानकारी जनसमूह को दी जाएगी।
योग अति प्राचीन पद्धति है इसको अवश्य अपने जीवन में नित्य अपनाएं व अपने अपने परिवार अपने समाज के जीवन को खुशहाल व सुदृढ़ बनाने में भागीदारी निभाएं।अतः सभी स्थानीय निवासियों से निवेदन हैं कि वे इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बढ़ -चढ़ कर भाग ले और इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं।