मिस हिमाचल 2021 1st रनरअप रह चुकी आरजू शर्मा का पहला विडियो सॉन्ग लॉन्च
मिस हिमाचल 2021 1st रनरअप रह चुकी आरजू शर्मा का पहला विडियो सॉन्ग लॉन्च
Sat, 30 Jul 2022

डलहौज़ी हलचल (शिमला) : तहसील चौपाल के दूर दराज गांव बौर की बेटी आरजू शर्मा जो की 2021 मिस हिमाचल की 1st रनरअप का खिताब जीत चुकी है।इसके साथ और भी कई सारे टाइटल अपने नाम कर चुकी है।आरजू शर्मा का पहला पहाड़ी गाने का विडियो लॉन्च हुआ है । जिसे अपनी मधुर आवाज से राहुल बैस्टा और मृदुल नेगी ने नवाजा है । इस गाने में संगीत ललित सौहता ने दिया है । यह विडियो फोक म्यूजिक 24 यूट्यूब चैनल के बैनर तले लॉन्च हुआ है।राहुल बैस्टा और मृदुल नेगी का यह गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।
राहुल बैस्टा और मृदुल नेगी ने अपनी पूरी टीम आरजू शर्मा ,पार्थ चौहान,यमन चौहान,सूर्यांश कलेट, कर्ष, त्सुनामी मेहाइक का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उनका एक और गीत आप सब संगीत प्रेमियों के बीच होगा। साथ ही उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया।