
गौरतलब है कि इस कार्य को करवाए हुए लगभग एक वर्ष हो चूका है और खुदाई के बाद गाँव भड़ीनी , डगोह और धरोटा के लिए जाने वाला रास्ता गिर गया है इससे इस रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चे और राहगीर बमुश्किल ही गुजर पाते है । हालत ये है कि जरा सी चूक हुई नहीं कि कोई भी यहाँ से नीचे गिर सकता है । इसकी लिखित शिकायत रुल्याणी पंचायत के उपप्रधान मनीष कुमार ने उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौज़ी जगन ठाकुर को दी वहीँ इसकी एक शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1100 पर भी की गई है ।
शिकायत मिलने के बाद उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौज़ी जगन ठाकुर ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया और उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को इस पर तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।
वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही डंगे का निर्माण कार्य नहीं करवाया जाता तो वे धरना देने को भी मजबूर हो जायेंगे ।