विद्युत विभाग उप मण्डल भलेई के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
Mon, 11 Jul 2022

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : विद्युत उप मंडल भलेई के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से बिजली बिल को समय पर जमा करवाने के लिए लगातार सूचित किया जाता है। परंतु कुछ डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाया है। इस जुलाई माह में इन सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी 328 डिफाल्टर उपभोक्ताओं जिनको कि नोटिस जारी किए हैं, उनकी देय राशि लगभग ₹ 4 लाख है और कुछ उपभोक्ता जिन्होंने की नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी बिल जमा नहीं करवाया है उन उपभोक्ताओं को बिजली काटने के आदेश अस्थाई तौर पर जारी हो रहे हैं और जो कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा, उसको फिर से स्थाई तौर पर सुचारू करने के लिए बिल की देय राशि के साथ साथ ₹ 250 की दोबारा कनेक्शन करने की फीस जमा करवानी होगी।
विद्युत उप मंडल भलेई के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह बिजली का बिल तुरंत जमा करवाएं और भविष्य में भी अपना बिजली का बिल समय पर ही अदा करते रहें। ताकि विभाग को बिजली को काटने के लिए बाध्य ना होना पड़े।