सिमणी के विजय ठाकुर का शिव भक्ति से सराबोर भजन 'शिवा रे डेरे' यूट्यूब पर रिलीज
सिमणी के विजय ठाकुर का शिव भक्ति से सराबोर भजन 'शिवा रे डेरे' यूट्यूब पर रिलीज
Sat, 30 Apr 2022

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :- जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के तहत आते सिमणी निवासी विजय ठाकुर का शिव भक्ति से सराबोर भजन 'शिवा रे डेरे' यूट्यूब पर बीते 25 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया। इस भजन में विजय ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से शिव की महिमा का गुणगान किया है । भजन के बोल लिखे हैं पूनम ठाकुर ने और इसका संगीत सीपी स्टूडियों शुभम शर्मा ने दिया है । भजन के प्रोडूयुसर कुलदीप सिंह ठाकुर हैं।
विजय ठाकुर ने भजन के रिलीज पर अपने पिता और परिवार के सभी सदस्यों का और विशेष रूप से राहुल ठाकुर ,संगीतकार शुभम शर्मा और भजन में नृत्य कर रहे समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने समस्त दर्शकों से आपील की है कि आप सभी इस भजन को सुनें और उन्हें अपना आशीर्वाद दें ।