विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारियों की समीक्षा
विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारियों की समीक्षा
Wed, 15 Jun 2022

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास के दृष्टिगत विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने आज यहां कैबिनेट हाल में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 16 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और देश के मुख्य सचिवों की बैठक के कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को तत्परता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद कृष्ण कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, भाजपा के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।