
आज भी जहां हर जगह इसे मनाया गया वहीं जिला चम्बा की ग्राम पंचायत सराहन में भी योग दिवस को मनाया गया ।
इस मौके पर बतौर मुख्यतिथि जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार मनु मौजूद रहे । आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट दलीप जरयाल प्राथमिक पाठशाला सराहन के इंचार्ज नीलम धवन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीतू देवी के आलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे । इस मौके पर फार्मासिस्ट दलीप जरयाल ने लोगों को योग के बारे भी बिस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा योगासन भी कार्यवाये गये ।
वहीं जिला परिषद मनोज कुमार मनु ने कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है. जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा ।