
भारत के माननीय प्रधान मंत्री की सिफारिश के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित किया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। यह वास्तव में भारतीयों के लिए एक महान क्षण था - भारत वह मातृभूमि है जहाँ से योग की उत्पत्ति हुई थी। तब से हर साल दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें योग के महत्व और शरीर और दिमाग को उचित स्वास्थ्य में रखने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला जाता है।
प्राचार्य ने आगे जोर दिया कि:-
1 योगा के विभिन रूपों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग अलग तरीकों से लाभ मिलता है.
2 योगा Physical fitness के साथ साथ मन, शारीर, एवं आत्मा कि एकता को सक्षम करता है.
3 नियमित योगा करने से :-
- शारीर स्वस्थ रहता है l
- बहुत सी बिमारियों से दूर रहा जा सकता है l
- मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है l
- योगा से शारीरिक मानसिक और और आध्यात्मिकता का विकास होता है l
इस अवसर पर योग गुरु श्री अनीत कुमार शर्मा ने छात्रों को विभिन प्रकार के योगा आसनों को अभ्यास करवाया l इस मोके पर डॉक्टर दिलबाग सिंह स्पोर्ट्स अड्विसेर, इमरान खान फिजिकल इंस्ट्रक्टर भी मोजूद थे l