
इस उपलक्ष पर एनएसएस प्रभारी जगजीत शर्मा , किरण माला शर्मा और एनसीसी प्रभारी विक्रम चौहान भी उपस्थित रहे तथा योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया तथा कहा कि करो योग रहो निरोग ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंत में उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर ने बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि हमें योग को अपने प्रतिदिन की क्रियाओं में शामिल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि योग करने से बच्चों एक तो निरोग रहेंगे और इसके साथ गलत गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे । उप मंडल अधिकारी ने अंत में बच्चों को अपने जीवन को सार्थक बनाकर बड़े होकर समाज सेवा तथा देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच अपना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।