
डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : चंबा जिला की पर्यटन नगरी डलहौज़ी के अग्रणीय शिक्षण संस्थान गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी में जीवन को रोगमुक्त और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से दैनिक जीवन में नियमित योगाभ्यास को शामिल करने के संकल्प के साथ विद्यार्थिओं ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया।
जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य नवदीप भंडारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने के लिए विद्यालय द्वारा अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन “मानवता के लिए योग” की थीम पर विद्यालय में हुआ, जहां बच्चों ने अध्यापकों सहित योग किया। उन्होंने कहा कि योग दिवस को लेकर पूरे विद्यालय में उत्साह का माहौल दिखा, छोटे छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर योगाभ्यास किए वहीँ अध्यापकों ने योग को स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी बताया। योग दिवस पर स्वस्थ जीवन के प्रति समर्पित होकर सभी ने योगाभ्यास किया।
नवदीप भंडारी ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को योग की धरोहर दी है जिसे आज मीडिल ईस्ट से लेकर यूरोप और अरब देश भी अपना चुके हैं। उन्होंने बच्चों से आसपास के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।